चाइल्ड लाइन ने शुरू किया स्कूल चलो अभियान

ताज़ा ख़बर देश सोशल मीडिया

झांसी – परमार्थ समाज सेवी संस्थान द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन के द्वारा स्कूल चलो साप्ताहिक अभियान का शुभारम्भ जिला बेसिक शिक्षा भवन से किया गया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वेदराम ने हरी झंडी दिखाकर जिले के विभिन्न स्कूलों एवं मलिन बस्तियों में शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए चाइल्ड लाइन टीम को रवाना किया गया। जिसमें चाइल्ड लाइन टीम ने अभियान के प्रथम दिवस ग्राम पंलीदा में बच्चों एवं शिक्षकों के साथ गांव में रैली निकाली। इस दौरान बच्चों ने मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल चलकर नाम लिखाओ। आधी रोटी खाएंगे, स्कूल जरूर जाएंगे। हर बच्चे का अधिकार, पूरी शिक्षा पूरा प्यार जैसे स्लोगन के नारे लगाकर बच्चों एवं परिजनों को जागरूक किया गया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वेदराम ने स्कूल चलो अभियान को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि जिस तरह से दो वर्षो में बच्चों की शिक्षा कोरोना महामारी के कारण प्रभावित हुई है, उसका सीधा असर बच्चों की शिक्षा पर पड़ा है। अब बच्चों को दोबारा शिक्षा से जोड़ने के लिए लोगों में जागरूकता करना बहुत ही आवश्यक है।चाइल्ड लाइन जिला कोऑर्डिनेटर अमरदीप वमोनिया ने अभियान का उद्देश्य बताते हुए कहा

स्कूलों में अधिक से अधिक पंजीकरण कराने एवं उनकी उपस्थिति कराने के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किये जाने के उद्देश्य से यह सप्ताहिक अभियान चलाया जा रहा। उन्होंने कहा   कि लंबे समय से स्कूल बंद होने से कई ऐसे बच्चे होंगे जो अब अपने घरेलू कामों में लग गए होगे, जिससे वह शिक्षा से वंचित होगे। उन बच्चों के परिजनों को रैली, संगोष्ठी सभा आदि आयोजित करके शिक्षा के प्रति जागरूक किया जायेगा।

इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय पलींदा की प्रधानाचार्या कुशुम पस्तोर चाइल्ड लाइन टीम से सोनिया पस्तोर, अमित पटेल, हेमंत सिंह, रामलखन यादव, राखी अहिरवार, हेमंत पस्तोर, अनुराधा राठौर आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *