झांसी। थाना कोतवाली इलाके में स्थित एक इंटर कॉलेज की छात्राओं के स्कूली व्हाट्एप ग्रुप पर अश्लील फोटो डाल दी गईं। इस मामले में स्कूल की ही एक छात्रा के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
इंटर कॉलेज की दसवीं की छात्राओं की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्कूल की ओर से व्हाट्सएप ग्रुप बना रखा है। इस ग्रुप पर 12 मई की रात एक छात्रा के नंबर से अश्लील फोटो भेज दी गई। अगले दिन कुछ छात्राओं ने इसकी सूचना अभिभावकों और विद्यालय की शिक्षिकाओं को दी, जिस छात्रा के नंबर से फोटो भेजी गई, वो इस संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी। स्कूल प्रबंधन ने बार बार पूछा लेकिन वह कुछ बता नहीं सकी थी। प्रधानाचार्य की ओर से इसकी शिकायत थाना कोतवाली में की गई। पुलिस ने विद्यालय की छात्रा के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।