कार्बन कम करना हम सबकी जरूरत और जिम्मेदारी – डॉ संजय सिंह

Uncategorized ताज़ा ख़बर देश

झांसी। परमार्थ समाज सेवी संस्थान एवं क्लाइमा नेक्स्ट के संयुक्त तत्वाधान में एकदिवसीय हितधारक संवाद का आयोजन वीरांगना होटल में किया गया  | इसके तहत बुंदेलखंड के झाँसी में उन्नत चूल्हा और एलईडी बल्ब वितरण एवं उसकी उपयोगिता पर चर्चा हुई |

इस कार्यशाला में बुंदेलखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आये सामाजिक कार्यकर्ता, जल सहेली, पानी पंचायत सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं सरकारी कर्मचारियों के साथ होटल वीरांगना में कार्बन रहित चूल्हे एवं एलईडी बल्ब का प्रदर्शन संपन्न हुआ | इसमें क्लाइमा नेक्स्ट से नेहा अग्रवाल जी ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्बन डाइऑक्साइड को कम करने के नवीन तरीके और कार्बन क्रेडिट के बारे में कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी | परमार्थ समाज सेवी संस्थान के सचिव डॉ संजय सिंह ने बताया कि हम कैसे कार्बन को कम करने के उपायों को अपनी जीवन शैली में अमल कर सकते हैं साथ ही जलवायु परिवर्तन जो लगातार बढ़ता जा रहा है इसके लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करके जलवायु परिवर्तन को कम कर सकते हैं | इसके बाद कार्यक्रम संयोजक मानसिंह  राजपूत जी ने सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया | इस मौके पर क्लाइमा नेक्स्ट से नेहा अग्रवाल, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के प्रोफ़ेसर डॉ सत्यवीर सिंह सोलंकी, समाज सेवी राजेंद्र सिंह, जल सहेलियों सहित परमार्थ समाज सेवी संस्थान के कार्यकर्त्ता मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *