परमार्थ समाज सेवी संस्थान के द्वारा संचालित चाइल्ड लाइन परियोजना के द्वारा मऊरानीपुर स्थित जयन्ती पैलेस में एक ब्लाँक स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में सहभागिता की गई ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झाँसी –ललितपुर सांसदीय क्षेत्र के सांसद मननीय श्री अनुराग शर्मा जी ने सभी बच्चो के साथ एक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें शहर के 10 के अधिक विद्यालयो के छात्र –छात्राओं ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई , इस अवसर पर बच्चो के साथ विद्यालय के शिक्षक गण ने भी साथ आकर बच्चो का मनोबल पढाया साथ ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा बच्चो के साथ की जाने वाली परीक्षा पर चर्चा क् कार्यक्रम में माननीय सांसद जी ने बच्चो के साथ परीक्षा पर चर्चा की , और प्रतियोगिता में प्रथम , द्वीतीय , औऱ तृतीय स्थानो पर आये बच्चो को माननीय साँसद जी की तरफ से दिल्ली भ्रमण का उपहार दिया गया , दस बच्चो को एग्जाम वारीयर पुरस्कार भी दिये गये इसके साथ सभी बच्चो को प्रतिभाग करने के लिए प्रमाण –पत्र दिया गया और साथ आये शिक्षण गणों को माननीय प्रधानमंत्री जी की किताब एग्जाम वाँरियर भी वितरित की गयी ।

इस अवसर पर चाइल्ड ने अपनी मौजूदगी दर्ज की और बच्चो को 1098 के बारे में जानकारी दी व ड्रावाइंग किट और पेटींगशीट विवरित की ।कार्याक्रंम में चाइल्ड लाइन की तरफ से जिला समन्वयक हेमन्त सिंह और ऋतुराज सिंह उपस्थित रहे ।