झाँसी के डीएम आन्द्रा वामसी के खिलाफ कमिश्नर को शिकायती पत्र देने और अभियोग पंजीकृत कराने के लिए एसएसपी को तहरीर देने के कारण ईटीवी भारत ने अपने संवाददाता लक्ष्मी नारायण शर्मा को निष्कासित कर दिया है. लक्ष्मी नारायण ने एक दिन पहले एसएसपी को शिकायती पत्र देकर डीएम आन्द्रा वामसी के खिलाफ उनकी एक तस्वीर वायरल कराने का आरोप लगाया था, जिसमें एक महिला पीछे बाइक पर साथ मे बैठी है. सांसद अनुराग शर्मा की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डीएम ने सबके सामने इस तस्वीर की चर्चा की थी और उससे पहले विधायक रवि शर्मा को भी वे यह तस्वीर दिखाकर इस पर चर्चा कर चुके हैं. लक्ष्मी नारायण का कहना है कि खबरों से खुन्नस के कारण डीएम ने उनकी यह तस्वीर गलत आशय से वायरल कर निजता का उल्लंघन किया. हालांकि इस तहरीर पर अभी तक अभियोग पंजीकृत नहीं किया गया है. दूसरी ओर ईटीवी प्रबंधन ने डीएम के खिलाफ शिकायती पत्र दिए जाने से नाराज होकर लक्ष्मी नारायण को निष्कासित कर दिया है.
