चाइल्ड लाइन ने किया  ‘’निर्भीक कदम’’  पदयात्रा का स्वागत

Uncategorized खेल देश

राष्ट्रीय महिला दिवस 13/02/2023 से शुरू हुई निर्भीक कदम पदयात्रा जो की झांसी से होकर 02 मार्च 2023 को लखनऊ पहुचेगी, जहाँ इस पदयात्रा का समापन होगा , इस यात्रा में 35 लड़कियाँ लगातार पदयात्रा करेंगी। उत्तर प्रदेश के कई जिलो से आई सैकड़ों महिलाओं व लड़कियों ने रेड ब्रिगेड (लखनऊ की संस्था ) और एकता महिला मंच के आवाह्न पर पहली महिला राज्यपाल सरोजिनी नायडू की जयंती राष्ट्रीय महिला दिवस (13 फरवरी) को झलकारी बाई के जन्म स्थान भोजला गांव झांसी से (‘‘निर्भीक कदम’’ 350 कि. मी) से शुरू होकर बडगांव ब्लांक के दिगारा ग्राम पंचायत में प्रधान सहित चाइल्ड लाइन ने स्वागत कर यात्रा को आगे ग्राम जौरी में बच्चो और महिलाओं के साथ हक एंव स्वरक्षा को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया ।

दिगारा गाँव में चाइल्ड लाइन  ने इस पदयात्रा की  सराहना करते हुए पद्यात्रियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया और स्वाल्पाहार प्रदान किया , दिगारा के प्रधान जी ने कहा की ऐसी यात्राएँ होती रहनी चाहिए , जिससे महिलाओं को आत्मबल मिल सके पदयात्रा का नेतृत्व कर रही संस्था की संस्थापिका उषा विश्वकर्मा ने में कार्यक्रम के दौरान बच्चो और महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा की महिलाओं को जब जब मौका मिले उन्हे यात्राएँ करनी चाहिए क्योंकि इस राष्ट्र निर्माण के लिए जो समझ यहाँ से मिलती है वो किसी और पढाई से नही मिलती । यात्रा दिगारा होते हुए वचावली में ज्ञान स्थली आवासीय विद्यालय में रह कर दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बालिकाओ ने स्व रक्षा के गुण सीखे  , जिसमें आपात परिस्थितिओं में बालिकायें अपना बचाव कैसे कर पाये रेड बिग्रेड की संस्थापक उषा जी के द्वारा सिखाये गये , तत्पश्चात यात्रा ने बडागांव नें रात्रि विश्राम कर दिनाँक – 15 -02-2023 को बडागाँव ब्लाँक के ग्राम जौरी में बालिकाओ और महिलाओं के साथ समन्वय कार्यक्रम स्थापित किया जिसमें सभी महिलाओं को एक होकर अपने हक के प्रति आवाज उठाने का बात को प्रमुखता से रक्षा गया व बच्चो के अधिकारो को लेकर सभी को जागरूक किया गया ग्राम जौरी में कार्यक्रम के बाद यात्रा दोपहर का भोजन लेकर आगे के पडाव चिरगांव की  ओर बढ गयी ।

कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन समन्वयक हेमन्त सिंह ,टीम मेम्बर अभिषेक , सुनील , मंजू इत्यादि लोगों का सहयोग रहा  पदयात्रा का नेतृत्व रेड ब्रिगेड लखनऊ से आई उषा विश्वकर्मा, रूफिना,तारा और लक्ष्मी के साथ , सामाजिक कार्यकर्ता आलोक भाई व सत्यव्रत भाई भी अपना पूरा सहयोग दिया । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *